AAP protest at BJP office: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में पार्टी कार्यालय से रवाना हुए. आम आदमी पार्टी अपने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप में केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को बीती रात कोर्ट ने 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इसके पहले उन्होंने बीजेपी और पीएम पर जमकर हमला बोला.
मैंने जेल में गीता 2 बार और रामायण 1 बार पढ़ी
केजरीवाल ने कहा, “पिछले 2 साल से इन्होंने(भाजपा) हमारे नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया. इन्होंने मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे PA तक को गिरफ्तार कर लिया. ये कहते हैं राघव, अतिशी, सौरभ सबको गिरफ्तार करेंगे. मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि आप एक-एक करके गिरफ्तार कर रहे हैं, आज हम सब साथ ही आ रहे हैं आप गिरफ्तार कर लो, हम डरने वाले नहीं है. मैंने जेल में गीता 2 बार और रामायण 1 बार पढ़ी है. आप सबको जेल में भेजकर देख लो आम आदमी का विनाश होता है या और बड़ी होती है. “
‘AAP’ 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “उन्हें(भाजपा) लगता है कि वे इस तरह से AAP को खत्म कर देंगे, AAP का विनाश कर देंगे. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ये AAP चंद लोगों की पार्टी नहीं है. ये ‘AAP’ 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है. जिस किस्म के काम हमने दिल्ली और पंजाब में किए हैं, 75 सालों में इस देश के लोगों ने कभी नहीं देखे. ये विचार धारा, सरकार इतनी ईमानदारी से चल सकती है. ये देश के अंदर तेजी से फैल रही है. और पढ़ें…Lok Sabha Election 5th Phase Voting: पांचवें चरण में इन 49 सीटों में कल होगा मतदान, जानिए कहां से कौन है उम्मीदवार?
‘ऑपरेशन झाड़ू’ चला रही बीजेपी
केजरीवाल ने आगे कहा “प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्लान बनाया है उन लोगों ने ‘ऑपरेशन झाड़ू’ नाम का ऑपरेशन चला रहे हैं. प्रधानमंत्री जी से मिलने के बाद कुछ लोग हमसे मिलते हैं और बताते हैं कि प्रधानमंत्री का कहना है कि AAP बहुत तेजी से बढ़ रही है, ये प्रधानमंत्री के शब्द हैं जो मुझे उन लोगों ने बताया जो उनसे मिले हैं. उनके कामों के चर्चा देश भर में होने लगे हैं और आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर और कई राज्यों में AAP भाजपा को चुनौती दे सकती है इसलिए इसके पहले कि AAP चुनौती बने AAP को पहले ही कुचल देना जरूरी है.”