Rahul Akhilesh In Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और फूलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की चुनावी रैली हुई. जिसमें जमकर हंगामा हुआ. जानकारी के मुताबिक रैली में कार्यकर्ता सुरक्षा का घेरा तोड़कर मंच के करीब पहुंच गए. जिससे भीड़ में भगदड़ की स्थिति बन गई. इसी कारण से दोनों नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया बिना ही वहां से निकल गए.
प्रयागराज में भी हंगामे जैसा माहौल
फूलपुर के बाद इंडिया गठबंधन की रैली प्रयागराज में हुई वहां भी भीड़ बेकाबू दिखी. जिसको देखकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा संयम रखें, बैरिकेड न तोड़ें और मीटिंग सुचारू रूप से चलने दीजिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस जोश को हमें वोट डालने की तारीख तक बनाए रखना है. इससे पहले फूलपुर में थे वहां भी यहां जैसा ही जोश और उत्साह देखने को मिला. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो अग्निवीर योजना खत्म होगी. और पढ़ें…AAP protest at BJP office: कड़ी सुरक्षा के बावजूद बीजेपी कार्यालय में आप का प्रदर्शन शुरू, सीएम केजरीवाल सहित सभी बड़े नेता मौजूद
राहुल ने कही ये बात
अखिलेश यादव के बाद राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा पीएम मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया लेकिन हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे. गरीब लोगों को लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और उसके खाते में एक लाख रूपए साल यानी प्रति महीने 8500 रुपए भेजे जाएंगे.
गृहमंत्री अमितशाह की भी हुई रैली
बता दें आज यानी रविवार को ही गृहमंत्री अमितशाह भी प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने सोरांव में एक रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं वो कमल का बटन दबाकर पीएम मोदी को जीताएं. उन्होंने कहा I.N.D.I.A गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है. वे पांच साल में पांच प्रधानमंत्रियों के साथ प्रयोग करने की तैयारी कर रहे हैं.