लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में चार चरणों में अब तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में औसतन 56.68 फीसदी वोटिंग हुई है. इस बार भी पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 73 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 फीसदी हुआ. बताते चलें ये शाम 5 बजे के आंकड़ें हैं इनमें बढ़ावा भी हो सकता है.
शाम 5 बजे तक कहा कितना हुआ मतदान?
प. बंगाल में 73.00%
बिहार में 52.35%
J&K में 54.21%
झारखंड में 61.90%
लद्दाख में 67.15%
महाराष्ट्र में 48.66%
ओडिशा में 60.55%
UP में 55.80%
इन बॉलीवुड दिग्गजों ने किया मतदान
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और जया बच्चन ने भी पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डाला. इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने भी वोट डाला. वहीं सुबह से दोपहर तक अभिनेत्री शबाना आजमी और दिव्या दत्ता, अभिनेता नाना पाटेकर और अनिल कपूर, फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई, अभिनेता धर्मेंद्र और गोविंदा के साथ- साथ अभिनेता अनुपम खेर ने मतदान किया.