Pune Porsche Accident: पुणे में हुए पोर्श कार हादसे में महाराष्ट्र पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हाई कोर्ट में आरोपी के खिलाफ वयस्क अभियुक्त के रूप में मुकदमा चलाने की मांग की है. इसके पहले निचली अदालत ने पुलिस की अपील को खारिज कर आरोपी को जमानत दे दी थी. आरोपी नाबालिग लड़के के पिता विशाल अग्रवाल रियल एस्टेट डेवलपर हैं.
अदालत ने इन शर्तों पर किया रिहाई
19 मई की सुबह पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 17 वर्षीय लड़के ने बाइक सवार युवक युवती को पीछे से कुचल दिया. जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां कुछ शर्तो के साथ कोर्ट जमानत दे दी. अदालत ने रिहाई के लिए कुछ शर्तें तय की थी, जिनमें 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाल और उनके समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखना शामिल था. Read More…Rajiv Gandhi Death anniversary: राजीव गांधी की पुण्यतिथि गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी हुए इमोशनल, Video
संजय राउत ने की ये मांग
पुणे कार दुर्घटना मामले पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “पुलिस कमिश्नर को सस्पेंड करिए. उसने आरोपी को बचाने की कोशिश की है. एक कपल को बेरहमी से कुचल दिया. आरोपी लड़के को 2 घंटे के भीतर जमानत मिल जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह नशे में था. शराब पीने का वीडियो भी सामने है. लेकिन उसकी मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आती है. आरोपी की मदद कौन कर रहा है? ये पुलिस कमिश्नर कौन है? उन्हें हटाया जाना चाहिए नहीं तो पुणे की जनता सड़कों पर उतरेगा.”