Gwalior News: ग्वालियर के डबरा शहर स्थित करहिया गांव दलित दूल्हे को पीटने का मामला सामने आया है. दूल्हे के साथ – साथ बारातियों पर भी हमला किया गया. जिसमें कुछ बाराती सहित दूल्हा भी जख्मी हो गया. दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
पास के गांव में जा रही थी बारात
दरअसल गांव के एक अदवासी युवक नरेश कुमार की शादी पड़ोसी गांव रिठोदन में तय हुई थी. 20 मई को पूरे साज सज्जा के साथ रात नौ बजे घोड़ी और बैंड बाजे के साथ बाराती गांव से नकली. जब बाराती दबंगों के घर के नीचे से निकली तो उन्होंने दूल्हे सहित पूरे बारात पर पानी फेंक दिया. जब बारातियों ने इसका विरोध किया तो दबंग युवकों ने बंदूकें और अवैध कट्टे निकालकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने दूल्हे को रथ से नीचे उतारकर मारपीट की और वहां लोगों के साथ गाली गलौच की.
पुलिस थाने में दर्ज हुई शिकायत
बात यहीं खत्म नहीं हुई जब बारातियों ने बीच बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया और मारपीट की. यही नहीं डीजे पर पथराव कर काम कर रहे लोगों के साथ भी मारपीट और तोड़फोड़ की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं इस घटना पर पीड़ित युवक ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दबंगों का कहना है कि बारात में मौजूद लोगों ने उनके घर की महिलाओं पर पैसे उड़ा रहे थे. पुलिस का कहना है जो भी आरोपी गुनेगार होगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.