Bhopal News: देशभर में 6 चरणों के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव आखिरी दौर में जा पहुंच गया है. 18वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा और उसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे. नतीजा आने के पहले ही सभी दल अपने – अपने जीत का ताल ठोक rhe हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को चारों ओर से चमकाया जा रहा है.
कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर दिया
इसके अलावा जीत के जश्न के लिए कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर भी दे दिया है. कांग्रेस कार्यालय में रंग रोगन से लेकर गार्डन तक को तैयार किया जा रहा है. कार्यालय की फर्श तक चमकाई जा रही है. अब देखना है कि 4 जून को ये लड्डू काम आते हैं ये नही.
कांग्रेस ने दी ये जानकारी
कार्यालय चमकाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि ‘4 जून को हम कार्यालय में जश्न मनाएंगे. 4 जून की शाम बड़ा जश्न मनेगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के खाते में 12 से 15 सीटें आ रही है और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.