Bhopal Accident: राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवको को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत भी गंभीर है. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. कार किसकी थी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
सीएम हाउस के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक घटना सीएम हाउस के पास की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफेद स्विफ्ट कार जिसकी रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा थी अशोका लेकव्यू से कमला पार्क की ओर का रही थी. एक बाइक से रेहान दोस्त अली के साथ कमला पार्क से अहाता रुस्तम खां की ओर जा रहे थे. तभी कार ने उन्हें चपेट में ले लिया. रेहान जो कि बाइक चला रहा था उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अली की हालत गंभीर है. Read More…Chhindwara News: कलयुगी युवक ने पत्नी सहित परिवार के 7 लोगों की हत्या, फिर खुद भी लगाई फांसी
ब्रेक लगाने के बावजूद रेहान के साथ हुआ हादसा
रेहान शहर के इस्लाम पुरा इलाके में रहते थे. एक साल पहले शादी हुई थी. रेहान अहाता रुस्तम खां में काम करता था. दोनों बाइक सवार कमला पार्क से अहाता रुस्तम खान की तरफ जा रहे थे. कार की रफ्तार करीब 90 से अधिक रही होगी. कार को देख रेहान ने तेजी से ब्रेक लगाए. सड़क गीली होने के चलते बाइक स्लिप हो गई. इसके बाद कार ने बाइक को टक्कर मार दी.