Jabalpur Double Murder Case: जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र मिलेनीयम कालोनी में 15 मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड में 77 दिनों बाद गिरफ्तार हुए आरोपी मुकुल सिंह को पुलिस रिमांड के दौरान रेलवे मिलेनीयम कालोनी पहुँची।जहा नाबालिग किशोरी के साथ मिलकर नाबालिग के पिता और पुत्र की हत्या को लेकर आरोपी ने वारदात स्थल पर पहुचकर पिता पुत्र की कैसे हत्या की इस बारे में पुलिस को बताया.
हत्या के बाद अलग- अलग जगह बनाए संबंध
सिविल लाइन पुलिस से आरोपी ने बताया की हत्या वाले दिन आरोपी ने नाबालिग किशोरी के साथ हत्या करने के बाद संबंध बनाए थे. वहीं, फरारी के दौरान भी उसने ट्रेन और अन्य जगह संबंध बनाए थे. जिसके बाद नाबालिग किशोरी के साथ संबंध बनाने के मामले में हत्या के आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. फरारी के दौरान जब आरोपी मुकुल सिंह और साथ मे भागी नबालिग किशोरी के पास जब रुपए खत्म हो गए. तब उन्होंने ट्रेनो में यात्रियों द्वारा छोड़े हुए खाने को भी खाया और भंडारे में खाना खाकर फरारी काटी.
गर्लफ्रेंड को भी मारना चाहता था आरोपी
आरोपी ने यह भी बताया की उसका नबालिग किशोरी से प्रेम प्रसंग था. यह बात नाबालिग गर्लफ्रेंड के पिता को पता चली तो उन्होंने उसके ऊपर धारा 376 का मामला दर्ज करवाकर उसे जेल भेज दिया. उसके बाद से ही उसने गर्लफ्रैंड के पिता जिसने उसे पकड़ा एसआई और गर्लफ्रैंड की मौसी, यहां तक कि गर्लफ्रैंड को मारने का प्लान भी बना लिया था. बाद में उसने गर्लफ्रैंड को कन्वेंस कर पिता को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई. हत्या के दौरान गर्लफ्रैंड का 8 साल का भाई ने देख लिया इसलिए उसे भी मारकर उसकी लाश को फ्रिज में डाल दिया. और पढ़ें…Bhopal Accident: सीएम हाउस के पास बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
आरोपी के सीने में शैतान का टैटू
वहीं, पुलिस ने बताया की आरोपी ने जो अपने सीने में शैतान का टैटू बनवाया है. वह जेल से छूटने के बाद बनाया था. जिसमे पांच खोपड़िया लटक रही है क्योंकि वह पांच लोगों को मारना चाहता था.