Arunachal Pradesh Or Sikkim Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के पहले आज यानी 2 जून को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा की मतगणना हुई. अरूणाचल प्रदेश में एक बार फिर भाजपा ने बहुमत हासिल कर ली है वहीं, सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने सत्ता में वापसी की है. बता दें बीजेपी को अरूणाचल प्रदेश में 46 सीटों पर जीत हासिल हुई है. सिक्किम में एसकेएम को 32 में से 31 विधानसभा सीटों में जीत हासिल हुई है.
अरूणाचल प्रदेश की विधानसभा का रिजल्ट
चुनाव आयोग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 सीट हैं. जिसमें से 46 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है, एनपीईपी ने पांच सीट पर जीत हासिल की है, पीपीए दो पर जीती है. वहीं एनसीपी तीन सीट पर जीती है तो कांग्रेस मात्र एक सीट पर ही विधायक बैठा सकी. वहीं तीन निदर्लीय विधायकों ने भी जीत हासिल की है. और पढ़ें…Exit Poll: एग्जिट पोल के परिणामों को लेकर ये क्या बोल रहे INDIA गठबंधन के बड़े नेता, जानिए…
सिक्किम में एसकेएम फिर सत्ता में
सिक्किम में एक बार फिर एसकेएम ने सत्ता हासिल की है. लेकिन इस बार उनके सामने विपक्ष न के बराबर है. इस बार के चुनाव में एसकेएम को 32 में से 31 सीटों पर जीत मिली है. जबकि एसडीएफ को मात्र 1 सीट में जीत मिली है. बात करें 2019 विधानसभा चुनाव की तो उसमें सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को 17 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 15 सीटों पर जीता था.