Ratlam News: रतलाम की रचना हत्याकांड मामले में आरोपी संतोष राव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. प्रेम प्रसंग में महिला की गला दबाकर हत्या की गई तथा महिला की स्कूटी पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट तोडकर खाचरोद मे सुनसान स्थान पर खडी किया. इतना ही नहीं महिला के फोन को तोडकर रास्ते मे फेंका मृतिका रचना उपाध्याय की डेड बॉडी को अपने मित्र सलमान के साथ मिलकर रस्सी से बांधकर चद्दर मे लपेटकर कार्टन से ढककर लोडिंग ऑटो से रानीसिंग के आगे माही नदी मे पुल के टूटे हुये हिस्से से नदी मे फेंक दिया. बता दें ये सब आरोपी ने खुद कबूल किया है. और पढ़ें…EC Press Conference: कल कैसे होगी लोकसभा चुनाव के मतों की गणना? मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दी जानकारी
गहने भी उसके शव पर नहीं थे
रतलाम कुछ दिनों पूर्व हुई सिखवाल समाज की महिला के हत्या में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. महिला की हत्या उसके प्रेमी संतोष ने गला दबा कर की थी और आपने साथी की मदद से लाश को लोडिंग गाड़ी में ले जाकर माही नदी में फेंक दिया था. मृतिका रचना उपाध्याय का शव पेटलावद थाना क्षेत्र के घुघरी से गुजरने वाली माही नदी में मिला था. रचना उपाध्याय के हाथ पैर टेप से बंधे थे, प्लास्टिक की थैली के उपर से गट्टे के कार्टून में रचना उपाध्याय का शव पैक था, उसके उपर से साड़ी भी लिपटी हुई थी तथा गहने भी उसके शव पर नहीं थे . इससे यह स्पष्ट है कि रचना उपाध्याय की आरोपियों ने निर्ममता पूर्वक हत्या की है.
क्या है पूरा मामला
23.05.2024 को थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर सूचनाकर्ता भगवतीलाल उपाध्याय की सूचना पर गुमशुदा रचना निवासी वर्धमान नगर की जांच की जा रही थी. तीन दिन बाद दिनांक 26 मई को थाना पेटलावद जिला झाबुआ पुलिस द्वारा थाना पेटलावद में अज्ञात महिला के शव की पहचान हेतु थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर उपस्थित होकर सूचना दी थी जो उक्त गुमशुदा महिला रचना उपाध्याय के परिजनो को सूचित कर अज्ञात महिला के शव की पहचान कराई गई थी जो परिजनो द्वारा उक्त अज्ञात महिला के शव को बदन पर पहने कपड़े व हाथ पर बने टेटू की मदद से रचना पति भगवतीलाल उपाध्याय उम्र 38 वर्ष निवासी वर्धमान नगर रतलाम के रूप में पहचान की गयी थी.