Indore Lok Sabha Election Result: इंदौर लोकसभा सीट इस बार के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रही है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन के आखिरी दिन अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी का दामन भी थाम लिया था. उम्मीद लगाए जा रहे थे कि इस बार यहां एक साथ कई रिकॉर्ड बनेंगे. जिसमें से एक रिकॉर्ड तो बन गया है अब देखना यह है कि क्या यहां अब तक की सबसे बड़ी जीत भी हासिल होगी.
नोटा में हुई जबरदस्त वोटिंग
इंदौर लोकसभा सीट में करीब 15 लाख 60 हजार 293 मतदाताओं ने वोटिंग की थी. जिसमें यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि नोटा में वोटिंग अच्छी होगी. इसी के साथ इंदौर के लोगों ने नोटा में वोट डालने वाले गोपालगंज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नोटा को खबर लिखने तक 65 हजार वोट मिल चुकी हैं. देश में सबसे ज्यादा नोटा का रिकार्ड बिहार के गोपालगंज के नाम था साल 2019 के चुनाव में यहां 51,660 नोटा पड़े थे. और पढ़ें…MP Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के शुरूआती 1 घंटे के रूझान आए सामने, जानिए मध्य प्रदेश सहित देश भर की सीटों का परिणाम
सबसे बड़ी जीत की ओर बीजेपी
अभी तक देश में लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अनिल बसु के नाम है. उन्होंने पश्चिम बंगाल आरमबाग क्षेत्र से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सीट से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के स्वप्न कुमार नंदी को 5 लाख 92 हजार 502 वोटों से हराया था. अब यह रिकॉर्ड इंदौर के शंकर लालवानी के नाम हो सकता है. चुनाव लिखने तक उन्हें करीब 3 लाख 61 हजार वोटों की बढ़त मिल चुकी है.