Narendra Modi On Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब 9 जून की शाम 6 बजे पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसे बड़े धूमधाम से मानने की तैयारी की जा रही है. आज यानी शुक्रवार को हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया.
18वीं लोकसभा को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये 18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है. आजादी के अमृत महोत्सव के बाद का यह पहला चुनाव है. यह वह 25 वर्ष है जो हमारे अमृत काल के 25 वर्ष है. और 2047 देश जब आजादी की शताब्दी मानता होगा एक प्रकार से उन सपनों को साकार करने का अवसर है.”
9 जून को होगा शपथ समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैंने राष्ट्रपति को कहा है कि हमें नौ(9 जून) तारीख शाम को सुविधा रहेगा और बाकी डिटेल्स राष्ट्रपति भवन वर्कआउट करेगा और हम तब तक मंत्री परिषद की सूची राष्ट्रपति को सौपेंगे और उसके बाद शपथ समारोह होगा.”
सामान्य जन के सपनों को पूरा करने के प्रयास में कार्य
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “NDA-1, NDA-2, NDA-3 यह एक निरंतरता है और हमारे संकल्पों को लेकर, सूशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को लेकर, देश के सामान्य जन के सपनों को पूरा करने के प्रयास के रूप में, इस निरंतरता को हम और अधिक ऊर्जा के साथ और अधिक व्यापक विजन के साथ आगे बढ़ाएंगे.”
प्रधानमंत्री मनोनीत के रूप में काम करने की अनुमति दी है
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा में, हमारे पांच वर्ष के कार्यकाल में हम उसी गति और समर्पण भाव से देश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे. आज सुबह NDA की मीटिंग हुई थी और सभी NDA के साथियों ने मुझे फिर से एक बार इस दायित्व के लिए पसंद किया है और सभी NDA के साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी. राष्ट्रपति ने मुझे बुलाया था और मुझे प्रधानमंत्री मनोनीत के रूप में काम करने की अनुमति दी है और शपथ ग्रहण समारोह के लिए और मंत्री परिषद् की सूची के लिए सूचित किया है.”