Gwalior News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आशीष प्रताप सिंह के पिता और भितरवार विधानसभा से भाजपा विधायक मोहन राठौर के भाई अशोक राठौर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अशोक राठौर थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अशोक पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव के करीबी रहे थे.
लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाले अशोक सिंह राठौर पिता सलतान सिंह ने अपने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की उम्र 75 साल बताई जा रही है. और पढ़ें…PM Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल नहीं होगें INDIA गठबंधन के नेता? जयराम रमेश ने किया बड़ा खुलाशा
पुलिस ने दी ये जानकारी
शहर के सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह दोपहर में अपने कमरे में थे. इसी दौरान खुद को गोली मार ली. जब गोली की आवाज परिजनों ने सुनी तो दौड़कर उनके कमरे में पहुंचे. जहां वह बिस्तर पर लहुलुहान हाल में पड़े थे. परिजन तुरंत उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस वजह से की आत्महत्या
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इसी वजह से वो डिप्रेशन भी में चलने लगे थे. यही कारण है कि उन्होंने खुद को गोली मार ली. मौके पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई है और मामले के जांच में जुट गई है.