Jammu Kashmir Terrrorist Attack: दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस दौरान जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिवखोरी जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है. जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई अन्य लोग घायल हैं.
बस में की गई ओपन फायरिंग
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बस में ओपन फायरिंग की गई जिसमें बस चालक जख्मी हुआ. जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. वहीं रियासी जिले के कलेक्टर विशेष महाजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस के खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है.
तेरीयथ गांव के पास हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी. इसी दौरान तेरीयथ गांव के पास बस पर हमला हो गया. जिसके बाद बस खाई में जा गिरी. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई बाकी जख्मी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बादद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई हैं.