Modi Cabinet 2024: रविवार को बड़े धूमधाम के साथ राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. जिसमें मध्य प्रदेश के 5 सांसद शामिल रहे। सोमवार को विभागों का बटवारा हुआ और आज यानी मंगलवार को सभी मंत्रियों ने अपने पदभार को संभाला. मध्य प्रदेश के दो बड़े नाम शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संभाला कार्यभार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संचार मंत्री का कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचार विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है. पिछले 10 वर्षों में जो क्रांति इस विभाग में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाई गई है, मैं सौभाग्य मानता हूं कि उस क्रांति को आगे ले जाने के लिए एक मौका मुझे दिया गया है.
शिवराज सिंह को मिली इस मंत्रालय की जिम्मेदारी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि हमारा सौभाग्य है कि PM मोदी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सेवा के लिए हमें सौंपा है. किसान अन्न के भंडार भरता है. शिवराज ने आगे कहा कृषि, भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जो सारे देश को अन्न खिलाता है अन्नदाता कहलाता है. उस किसान यानी अन्नदाता का कल्याण प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारी सरकार निरंतर 10 सालों के किसान कल्याण के कामों में लगी है. Read More…Modi Cabinet 3.0 Portfolio: नई कैबिनेट में किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय, जानिए खुद PM मोदी ने क्या रखा?
मध्य प्रदेश के मंत्रियों को मिली ये जिम्मेदारी
शिवराज सिंह और सिंधिया के अलावा वीरेंद्र कुमार खटीक के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का मंत्री बनाया गया है. दुर्गादास उईके जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री बनाए गए हैं. वहीं, सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है.