Satna News: सतना के मैहर में शारदा मंदिर के पीछे 3 कंकाल मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। 3 में से 2 कंकाल पुरूषों के थे जो कि पेड़ में लटके मिले जबकि 1 कंकाल महिला का था जो कि जमीन में पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक शव पांच महीने पुराने हैं क्योंकि कंकाल पर ठंड के कपड़े हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक सीधी जिले के रामगढ़ के बताए जा रहे जो कि रिश्ते में मां – बेटे बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जिस स्थान पर कंकाल मिले हैं वहीं पूजा पाठ की सामग्री भी बरामद हुई है। इस वजह से आस्था, अंधविश्वास और तंत्र साधना से जुड़ा मामला भी बताया जा रहा है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
सीएसपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि कंकाल पांच महीने पुराने हैं। मृतकों की पहचान सीधी जिले के रामगढ़ की रहने वाली छुटकी साकेत उसके दो बेटे रामकुमार साकेत और दीपक साकेत के रूप में हुई है। तीनों पांच महीने पहले मैहर में काम की तलाश के लिए आए थे।
उन्होंने आगे बताया कि फांसी पर लटके मिलने से प्रथम दृष्टि में यह मामला सुसाइड का लग रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है। सुसाइड क्यों की गई इसकी जानकारी के लिए मृतकों के परिवार वालों को बुलाया गया है।