WI vs AFG: वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया। उन्होंने निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसी के साथ विंडीज टीम ने नीदरलैंड्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास
निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की और पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवरों में वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। बता दें यह टी20 विश्व कप का चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले का स्कोर है। इससे पहले नीदरलैंड्स ने साल 2014 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एक विकेट पर 91 रन बनाए थे। Read More…INC: राहुल गांधी इस सीट से बने रहेंगे सांसद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया बड़ा ऐलान
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज ने पावरप्ले का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है जिसने 100 रन का आंकड़ा पार किया है। साल 2023 में द. अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शुरूआती 6 ओवर यानी पावरप्ले में 102 रन बनाए थे।
टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा टोटल
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर तैयार किया। निकोलस पूरन की 98 रनों की दमदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ यह वेस्टइंडीज का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आयरलैंड ने 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ 225/7 का स्कोर बनाया था।
मैच में क्या हुआ?
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 104 रन से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को पहली शिकस्त मिली।