Amarwara By Election: मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट अमरवाड़ा में नामांकन प्रक्रिया जारी है और 10 जुलाई को वोटिंग होनी है। उसके पहले आज यानी बुधवार 19 जून को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं बीजेपी ने कमलेश शाह को ही मैदान में उतारा है। इसके अलावा मुकाबले को त्रिकोणीय करने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी देव रावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है।
बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां के निक्कमे विधायक को हराने का सही मौका है। बता दें देव रावेन आदिवासी वेशभूषा पहनकर बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन करने पहुंचे थे। रावेन के साथ बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग के लोग रहें जोकि गुनर साही बजाकर नामांकन दाखिल करवाया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कुछ बड़े-बड़े नेता हेलीकॉप्टर से आकर नामांकन फॉर्म भरवाते हैं, लेकिन तेज बारिश की वजह से प्रकृति ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है। देव रावेन भलावी ने कहा कि अपनी विधानसभा के विकास के लिए जनता ने विधायक बनाया और विधानसभा भेजा, लेकिन MLA ने विधानसभा में सिर्फ दो प्रश्न उठाएं। अमरवाड़ा के निकम्मे विधायक को सबक सिखाने का यह सही समय है। Read More…Haryana Politics: विधानसभा चुनाव के पहले हरियाणा में कांग्रेस को तगड़ा झटका, किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति के साथ BJP में शामिल
कांग्रेस प्रत्याशी गुरूवार को भरेंगे नामांकन
इसके पहले मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने अपना नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और सांसद विवेक बंटी साहू मौजूद रहें। कल यानी गुरूवार को कांग्रेस उम्मीदवार धीरनशा इनवाती नामांकन करने पहुंचेंगे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहें।