INDW vs SAW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 4 रन से हरा दिया है। इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 325 रन बोर्ड पर लगा दिए। स्मृति मंधाना ने सीरीज में लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड बना दिया।
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 325 रन बनाए जवाब में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रन ही बना सकी। इस प्रकार 4 विकेट से भारतीय टीम ने जीत हासिल की। आखिरी ओवर में 23 रन चाहिए थे लेकिन 11 रन ही बन सके। 2 विकेट भी गिरे। Read More…Indore News: इंदौर में संचालित अलग- अलग दुकानों में छापामार कार्रवाई, 11 संस्थानों के विरूध्द कार्रवाई, जानिए मामला
भारतीय टीम से लगे 2 शतक
भारत की ओर से स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शतकीय पारी खेली। 88 गेंद में 103 रन की नाबाद पारी कप्तान हरपनप्रीत ने खेली। वहीं स्मृति मंधाना ने 120 गेंद में 136 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 18 चौके और 2 छक्के लगाए। बता दें मंधाना ने इसके पहले वाले मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। लगातार 2 शतक लगाने वाली वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।