Indore Airport: इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सप्ताह में दूसरी बार है जब देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उडा़ने की धमकी मिली हो। बता दें धमकी ई मेल आईडी पर दी गई।
जानकारी के अनुसार ई मेल आने के बाद इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि इस जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके पहले 18 जून रो इंदौर समेत 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने से धमकी दी गई। इस दौरान थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। और पढ़ें…Jitu Patwari: MP कांग्रेस ने NEET जैसी परीक्षाओं में धांधली को लेकर किया प्रदर्शन, जीतू पटवारी ने कह दी ये बड़ी बात
पुलिस ने दी ये जानकारी
ADCP जोन-1 इंदौर आलोक कुमार शर्मा ने कहा, “एयरपोर्ट प्रशासन को एक मेल मिला जिसमें एयरपोर्ट पर बम होने की जानकारी लिखी गई थी। इसे देखते हुए हमने सुरक्षा में और सख्ती की और ड्रील भी किया। साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। ईमेल के संबंध में भी जांच की जा रही है। इससे पहले भी कई बार ऐसे मेल आए हैं।”