Guna News: गुना जिले में एक कृषि अधिकारी ने बीजेपी विधायक विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुद्ध मीना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने में एसपी और कलेक्टर से लिखित शिकायत की और विधायक के देवर पर बंधक बनाकर 50 लाख की मांग और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
कृषि अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने मीटिंग के लिए चाचौड़ा बुलाया था। 21 जून को जब चाचौड़ा पहुंचे तो उन्हें विधायक के निजी कार्यालय में बैठने के लिए कहा। और इस दौरान विधायक के देवर ने उसने से 50 लाख की मांग की, पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
कृषि अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रियंका मीना ने विधानसभा चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च किए जिनकी भरपाई करने के लिए कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक को धमाकर अड़ीबाजी करने पैसे लूट रहे हैं। शिकायत कर्ता ने कह बात भी कबूली है कि विधायक के देवर ने चाचौड़ा टीआई के साथ भी मारपीट की।
वहीं विधायक के देवर अनिरुद्ध मीना ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा मेरे बात उनसे किसानों की समस्या को लेकर हुई थी। और मीटिंग में एक व्यापारी भी था। इसकी जांच के लिए मैं कलेक्टर एसपी से शिकायत करूंगा। मुझे बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है।