Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामले सामने आया है। जिस पर अब सियासत शुरू हो गई है। इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- लगातार दलितों-आदिवासियों को पीटा जा रहा है. मप्र में लॉ एंड आर्डर खत्म हो गया है, गुंडागर्दी चरम पर है। छतरपुर जिले में दलित युवक को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। कट्टा सिर पर अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। मध्य प्रदेश में दलित-आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। गुंडों का बोलबाला है, गुंडागर्दी चरम पर है।
बता दें छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलादेवी मार्ग पर पुलिया के पास दलित युवक को तीन युवकों ने रोका फिर उसे कट्टा दिखाकर दो युवकों ने निर्वस्त्र कर दिया। वहीं एक युवक ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया। इसके बाद मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया गया। Read More…Asaduddin Owaisi: जो भी असदुद्दीन ओवैसी की जीभ काटेगा, उसे मिलेगा 21 लाख रूपए इनाम, जानिए किसने किया ये एलान
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपियों की खोज की। करदेवा ठाकुर, लक्की घोषी और एक अन्य को गिरफ्तार किया। पुलिस के पूछताछ में उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन पर हमला किया। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, आईटी एक्ट और SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।