मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चुनाव से सम्बंधित याचिका दायर करने पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने बताया की जो अविश्वास इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में है जिसका कोई उत्तर चुनाव आयोग दे रहा और न ही सरकार दे रही है। सुर्प्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए 26 अप्रैल का फैसला है उस फैसले को चुनाव आयोग लागु नहीं कर रहा है। ऐसे कई मुद्दे है जिनके आधार पर मैं याचिका दायर कर रहा हूँ तकनिकी आधार पर। हम जब वोट डालने जाते है तो यह हमारा हक़ बनता है की हम जिसको वोट दे रहे है वो वोट वंहा जाना चाहिये और उसकी पूरी गिनती होनी चाहिए। फ्री फेयर एंड ट्रांसपेरेंट चुनाव होना चाहिए इन्ही बिन्दुओ पर हम याचिका लगाने जा रहे है।