रूस-यूक्रेन युद्ध के बिच PM Modi का यूक्रेन दौरा, कंधे पर रखा हाथ और लगाया गले, यूक्रेन की राजधानी कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy से मिले PM मोदी
PM Modi के यूक्रेन दौरे का क्या है मकसद ?
Ukraine के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर PM Modi यूक्रेन पहुंचे हैं। बता दें की यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले PM मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था। यात्रा से पहले पीएम Modi ने कहा था कि वह जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर यूक्रेनी नेता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। इस दौरे को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं की भारत रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करा सकता है ।
राष्ट्रपति Zelenskyy से PM Modi की भावुक मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. यहीं पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच भावुक मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और उसके परिणामों पर चर्चा की.

कीव में शहीद बच्चों को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मुलाकात के बाद कीव में शहीद बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यूक्रेन राष्ट्रीय संग्रहालय पहुंचे। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने शहीद बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

PM मोदी ने महात्मा गांधी को की पुष्पांजलि अर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि पोलैंड की यात्रा के बाद पीएम मोदी 10 घंटे की यात्रा कर यूक्रेन पहुंचे हैं. वह यहां लगभग 7 घंटे तक रहेंगे.