कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कन्हैया मित्तल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, ‘एक दोस्त का फोन आया. मैंने उनसे अपने मन की बात कही. मैंने कहां कि हो सकता है मैं कांग्रेस जॉइन करूं. मुझे लगता है कि सनातन की बात करने वाला सिर्फ एक दल न हो. हर दल से सनातन की बात होनी चाहिए. हर किसी की मदद करने के लिए सभी दल से बात होनी चाहिए.’
मैं कभी बीजेपी में था नहीं- कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल ने कहा, ‘बीजेपी से मेरा ऐसा कोई मतभेद या मनभेद नहीं है. कुछ लोग कह रहे हैं कि टिकट नहीं मिला पंचकूला से. इस वजह से कांग्रेस जॉइन कर रहे है. ऐसा नहीं है. टिकट मेरे लिए बड़ी बात नहीं है. मेरी दोस्ती सभी से हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि बीजेपी को वोट दो. मैंने कहां जो राम मंदिर के लिए काम करे, जो सनातन का साथ दे, उसके लिए काम करो. मैं बीजेपी में कभी मूलरूप से था भी नहीं. हां, ऊपर से मुझे बुलाया जाता था. योगी आदित्यनाथ हमारे गुरू हैं. आज भी है और कल भी रहेंगे, चाहे मैं किसी भी पार्टी में जाऊं, उससे फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस में जाने का मेरा मन है. कांग्रेस जॉइन करने की जानकारी जल्द शेयर करूंगा.’
कांग्रेस में करेंगे सनातन धर्म की बात
कन्हैया ने कहा कि बीजेपी से मेरा कोई मनभेद, मतभेद नहीं है। मैं चाहता हूं कि सनातन की बात करने वाली सिर्फ एक ही पार्टी नहीं हो, कांग्रेस में भी सनातन की बात करने वाले लोग होने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने मुझे हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। इसलिए मैं कांग्रेस ज्वाइन कर रहा हूं। ऐसा बिल्कुल नहीं है।