रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2024 के बाद दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया था. वह 7 साल तक दिल्ली के साथ जुड़े रहे थे.
रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने मुख्य कोच का पद सौंपा है. पिछले सीजन तक यह दिग्गज दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे. 7 साल तक इस टीम के साथ रहने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया. ESPN के मुताबिक 2025 में अब रिकी पोंटिंग पर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी.
पोंटिंग के पास आईपीएल खेलने और कोचिंग करने, दोनों का ही अनुभव है. उन्होंने अपने करियर में आईपीएल के कुल 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 91 रन स्कोर किए. हालांकि इस दौरान उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकल सका. पोटिंग ने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल खेला. मुंबई के लिए पोंटिंग ने 6 और कोलकाता के लिए 4 मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने 7 साल तक दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के रूप में गुजारे. अगर देखा जाए तो पोंटिंग के पास आईपीएल में खेलने से ज्यादा कोचिंग का अनुभव नजर आता है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली की तरह ही पंजाब की टीम भी अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। पिछले सात सीजन में पोंटिंग पंजाब के छठे मुख्य कोच होंगे। पंजाब की टीम IPL के इतिहास में सिर्फ दो बार ही प्लेऑफ में जगह बना पाई है। पिछले 10 सालों से तो वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुँच पाए हैं। 2024 में तो टीम पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर रही थी।