रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में छतरपुर की ग्राम पंचायत खौप की स्व सहायता समूह की महिलाओ की सराहना की जिसके बाद ग्राम खौप पहुंची छतरपुर विधायक ललिता यादव, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसडीएम अखिल राठौर एवं अन्य अधिकारी जहां विधायक एवं कलेक्टर द्वारा 10
स्वसहायता समूह की महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सॉल एवं माला से सम्मानित किया एवं उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बधाई दी।
इस दौरान विधायक ललिता यादव ने कहा कि छतरपुर विधानसभा की खौप ग्राम पंचायत के हरि बगिया समूह की महिलाओं ने इतिहास के पन्नों में ग्राम का नाम दर्ज कर दिया है आज यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा खौप गांव का नाम लिया गया जो हमारे लिए गर्व की बात है।
बुंदेलखंड की महिलाएं वीरांगना लक्ष्मीबाई से कम नहीं है मैं यहां की स्व सहायता समूह की महिलाओं के सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई देती हूं।
इस मौके पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत खौप में प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं पंचायत के कर्मचारियों ने जन जागरण का अच्छा उदाहरण पेश किया है प्रशासन की हमेशा मंशा रहती है कि विभिन्न योजनाओं के उपयुक्त प्रयोग से अच्छा प्रोजेक्ट विकास किया जाए जो यहां देखने को मिलता है पहले यहां अतिक्रमण हुआ करता था जिसको प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया था । उसके बाद नीति आयोग के माध्यम से चंदेल कालीन तालाब से गाद निकाल कर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर मनरेगा की मदद से वृक्षारोपण किया गया एवं यहां की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने 6 एकड़ में लगभग 2300 पेड़ लगाने का सराहनीय कार्य किया है।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि हरी बगिया पोषण वाटिका में शासन की तीन योजनाओ नीति आयोग के डिसिल्टिंग प्रोग्राम, मनरेगा योजना, अटल भू जल योजना के समन्वय से स्वसहायता समूह की महिलाओ को यह उपलब्धि मिली है।
खौप के सूखे खेत अब जीवन से भरपूर है जो उन महिलाओ की अडिग भावना का प्रमाण है जिन्होंने पानी से भरपूर भविष्य का सपना देखा था।