बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। अपना रिवॉल्वर साफ करते वक्त गोविंदा को गोली लग गई है। फिलहाल गोविंदा खतरे से बाहर है… एक ऑडियो नोट भी जारी किया गया है जिस में उन्होंने का आप सभी के आशीर्वाद से गोली निकाल ली गई है।बताया जा रहा है गोविंदा कोलकाता जाने वाले थे उस से पहले गोविंदा अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। लेकिन गलती से उनसे अपना ही रिवॉल्वर मिसफायर हो गया।
गोविंदा के घुटने पर गोली लगी है। उन्हें घायल हालत में क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनके हाथ से रिवॉल्वर छूट के गिरने से ये हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे गोविंदापुलिस सूत्रों ने बताया कि गोविंदा को ICU में भर्ती करवाया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है कि 4:45 पर ये हादसा कैसे हुआ। जानकारी के अनुसार गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनके हाथ से रिवॉल्वर छूट के गिरने से ये हादसा हुआ। अस्पताल ने इस घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI को बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वो केस में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख कर, कपबोर्ड में रखने जा रहे थे।तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूटकर नीचे गिर गई और मिसफायर हो गया। गोविंदा की अपनी ही गन से चली गोली उनके पैर में लग गई।
ICU में भर्ती है गोविंदा
गोविंदा को गोली लगते ही, उनके घर के पास क्रिटिकेयर हॉस्पिटल ले जाया गया। गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी गई है और उन्हें ICU में रखा गया है। फिलहाल गोविंदा की हालत स्थिर बताई जा रही है।गोविंदा के मैनेजर ने ये भी बताया कि गोविंदा के साथ जब ये हादसा हुआ तब उनकी पत्नी सुनीता घर पर नहीं थीं। वो कोलकाता में थीं। जानकारी मिलते ही सुनीता मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं और कुछ ही देर में वो मुंबई पहुंच जाएंगी। फिलहाल गोविंदा की बेटी टीना, हॉस्पिटल में उनके साथ हैं। सिन्हा ने बताया कि गोविंदा ने उन्हें खुद कॉल कर के गोली लगने की जानकारी दी थी।
सीएम शिंदे ने की गोविंदा से बात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता गोविंद से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों को गोविंदा की बेहतर देखभाल करने के निर्देश भी दिए हैं