Naxal Encounter : माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद दंतेवाड़ा और नारायणपुर से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के लगभग 1,000 जवान अभियान पर निकले थे, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में अबतक 36 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, वहीँ जवानों ने घटना स्थल से मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद किए है. वहीं मौके से AK 47, SLR जैसे घातक हथियार भी बरामद किये गए हैं
सभी जवान सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना वाली जगह पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। क्षेत्र में रुक- रुक कर गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
सीएम विष्णु देव साय ने दी जवानों को बधाई
दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित माड़ इलाके में हमारे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें अब तक 28 शव मिलने की जानकारी है और कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह अब तक का बहुत बड़ा अभियान हुआ है। मैं हमारे जवानों को इस सफलता के लिए बहुत बधाई देता हूं। हम उनके साहस को नमन करते हैं। हम पहले भी माओवादियों से कहते आए हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की धारा से जुड़ें। डबल इंजन सरकार के कारण हम लोग मजबूती के साथ लड़ रहे हैं और माओवादी अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं… निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ से माओवाद का समापन होने वाला है