Ireland ने साउथ अफ्रीका से अबू धाबी में खेला तीसरा और आखिरी वनडे 69 रन से जीता. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरी सीरीज में एक बड़ा मंसूबा धुल गया है.
तीसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करते ही आयरलैंड ने कमाल कर दिया है। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को 284 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 215 रनों पर सिमट गई। आयरलैंड के लिए पॉल स्ट्रर्लिंग ने बेहतरीन पारी खेली और उनकी वजह से ही टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है।
वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मिली हार की बड़ी वजह उसका कैच छोड़ना रहा. दरअसल, उसने आयरलैंड के जिस बल्लेबाज के एक नहीं 2 कैच टपकाए, उसने ही उसके लिए मुसीबत खड़ी कर दी. साउथ अफ्रीका ने हैरी टेक्टर के दोनों कैच छोड़े थे, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में 60 रन की तेज-तर्रार पारी खेली.
हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड के लिए बनाए रन
मिडिल ऑर्डर में हेरी टेक्टर के वनडे करियर में जमाए 12वें अर्धशतक की बदौलत आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 284 रन बनाए. हालांकि, इसमें टॉप ऑर्डर में दिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग के योगदान की बात ना करना गलता होगा. पॉल स्टर्लिंग ने ओपनिंग में उतरकर 92 गेंदों पर 88 रन की बड़ी पारी खेली. इस पारी के खेलने के दौरान स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए शतकीय और दूसरे विकेट के लिए कैम्फर के साथ 58 रन की पार्टनरशिप भी की. साउथ अफ्रीका की ओर से लिजाड विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर रियान रिकेल्टन (4 रन) और रीजा हेंड्रिक्स (1 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद रासी वेन डुसेन (3 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जेसन स्मिथ ने जरूर 91 रनों की पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। टीम के बाकी बल्लेबाजों का उन्हें साथ नहीं मिला। इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी।
आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीते सिर्फ 2 ODI मुकाबले
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 में अफ्रीकी ने जीत हासिल की है और सिर्फ दो ही आयरलैंड की टीम जीत पाई है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है।