इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक ने की इस्तीफे की पेशकश
केसली
केसली से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा लिखा है। उन्होंने कहा है कि विधायक की सुनवाई नहीं हो रही है। इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती है। ऐसी विधायकी मुझे नहीं करनी। बता दें कि थाने के सामने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं। उन्होंने अपने हाथ से लिखकर विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है. देवरी विधानसभा से बीजेपी विधायक है बृजबिहारी पटैरिया
थाने में धरना देने पहुंचे देवरी से बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटैरिया का गुस्सा उस वक्त बढ़ गया जब डॉक्टर पर FIR ना होने की बात सामने आई..
पिछले महीने साँप के काटने का एक मामला सामने आया था जिस में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी… जिस के बाद पीड़ित परिवार पुलिस और डॉक्टर पास भटक रहा था.. और डॉक्टर पीड़ित परिवार से पैसों की मांग कर रहा था.. जब पीड़ित परिवार ने स्थानीय विधायक से मदद की मांगी तो तत्काल विधायक ने फोन पर थाना प्रभारी केसली से बातचीत करना चाही तो थाना प्रभारी ने विधायक को गोलमोल जवाब दे कर टाल दिया..
दो दिन बीत जाने के बाद मामले में कोई ठोस कार्रवाई ना होने से सागर जिले के देवरी विधानसभा से बीजेपी विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया नाराज हुए और अपने समर्थकों और पीड़ित परिवार के साथ केसली थाना पहुंचे और धरना साथ ही कहा ‘सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक को थाने में धरना देने पड़े इस से शर्मनाक बात नहीं हो सकती’…
साथ ही विधायक ने कहा यदि डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी विधायकी किसी काम की नहीं… यदि सुनवाई नहीं होती है तो रात भर धरने पर बैठने को भी तैयार हूं…अब देखने वाली बात होगी के FIR होगी या विधायक अपना इस्तीफा देंगे…
https://x.com/thempwire/status/1844439165922099208?t=uwjSZ57tlqFpKOJzY_1oYA&s=19