लोकसभा में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस हो गई। कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को ‘लेडी किलर’ तक कह दिया। इसके बाद संसद में हंगामा हो गया। ज्योदिरादित्य सिंधिया ने बनर्जी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये निजी हमला है। बवाल बढ़ता देख कल्याण बनर्जी ने माफी मांग ली, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. मामला तब शुरू हुआ, जब लोकसभा में एक बिल पर चर्चा के दौरान टीमएमसी सांसद कल्याण बनर्जी अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि सदन में केवल आवाज उठाकर झूठ को सच में बदलने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। इस पर कल्याण बनर्जी ने जवाब देने के लिए मांगा। उन्होंने कहा, ‘कोई मंत्री अगर पावर दिखाकर सदन में सांसद की आवाज दबा दे, ऐसा भी नहीं हो सकता। आप बहुत अच्छे दिखते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अच्छे आदमी हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा बर्दाश्त नहीं करूंगा
तब सिंधिया अपनी जगह खड़े हुए। उन्होंने कहा कि यह मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी है। ये अगर मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे, तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।’ तब कल्याण बनर्जी ने अपने बचाव में कहा कि पहले मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई।