मध्य प्रदेश में चीनी लहसुन को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को कहा कि चीनी लहसुन पर भारत में 10 साल पहले स्वास्थ्य कारणों से प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन इसे अफगानिस्तान के रास्ते भारतीय बाजार में लाया जा रहा है और इस पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान चीनी लहसुन की इस आमद से परेशान हैं. वहीं प्रतिबंधित लहसुन से भरे दो ट्रकों को किसानो ने पकड़कर जावरा पुलिस को सौपा है.
पटवारी ने यहां चोइथराम मंडी में चीनी लहसुन की आमद के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान पटवारी ने कहा, “केंद्र ने 2014 में चीनी लहसुन पर इस आधार पर प्रतिबंध लगा दिया था कि यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन यही चीज अफगानिस्तान के रास्ते भारत आ रही है, क्योंकि इस पर कोई रोक नहीं है.”