मध्य प्रदेश में मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी का कोई विधायक नहीं है. समाजवादी पार्टी अब फिर से एक बार अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है. तस्वीरों में देख सकते है पुलिस कैसे कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की कर रही है. बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद अब समाजवादी पार्टी फिर से जमीन मजबूत करने में जुटी है. भोपाल में महिला सुरक्षा लेकर बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा के घेराव के लिए निकले. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग करके इन्हें रोक लिया. इनमें जिन कार्यकर्ताओं ने बैरिकैडिंग तोड़ने की कोशिश की उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया.
कांग्रेस के बाद अब सड़क पर उतरे समाजवादी
एमपी में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के साथ प्रदर्शन का दौर शुरु हो गया है. कांग्रेस के विधानसभा घेराव के ठीक दूसरे दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी का कहना है कि “मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा से लेकर किसानों की समस्या और बेरोजगारी पर सरकार पूरी तरह से अनदेखा किए हुए हैं. मध्य प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.
प्रवक्ता यश भारतीय ने सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट
बिना संघर्ष किए क्या मजा है जीने में,बड़े-बड़े तूफान रुक जाया करते है जब आग लगी हो सीने में।समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा विधानसभा घेराव किया गया, जिसमें प्रदर्शन के दौरान तीन पुलिस थानों के प्रभारियों ने मुझे रोकने का प्रयास किया। बल प्रयोग किया लाठी दंडों से खदेड़ते रहे परन्तु समाजवादी भी अड़े रहे, डटे रहे।