भोपाल : प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को अंतिम दिन था। सत्र के दौरान कई विधेयक पारित हुए, साथ ही कई मुद्दों पर हंगामा भी हुआ। आखिरी दिन संसद में हुई घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष आसंदी के पास तक पहुंच गए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पांचवां और अंतिम दिन कुल 28 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए गए हैं, जिनमें लाडली बहना, परिवहन, स्कूल शिक्षा, जल जीवन मिशन समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जल जीवन मिशन में अनियमितता के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण करेंगे। इसके अलावा, सदस्य स्मार्ट मीटर के कारण जनता में बढ़ रहे रोष, लाडली बहना योजना, परिवहन चौकी पर अवैध वसूली, और अन्य अहम मुद्दों पर भी मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करेंगे।
कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे ने कहा
बीजेपी विधायक हरि सिंह सप्रे ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित होने को लेकर कहा भाजपा नहीं कांग्रेस हमेशा हंगामा करती है। मध्य प्रदेश की बात करें या फिर लोकसभा की , केंद्र में राहुल गांधी ने जिस तरह से हंगामा किया है और हमारे सांसदों के लिए लहूलुहान और घायल किया है बहुत ही निंदनीय है। विधायक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कांग्रेस के डीएनए में गुंडागर्दी है। कांग्रेस ने आंबेडकर जी के नाम पर एक चबूतरा तक नहीं बनवाया।