अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन हो रहा है। यह दो दिन (8 और 9 अप्रैल) का है। मंगलवार को पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक चार घंटे चली। आज दूसरे दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्य अधिवेशन हो रहा है, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल मौजूद हैं, लेकिन प्रियंका गांधी नहीं पहुंची।
राहुल का PM मोदी पर अटैक
अधिवेशन में राहुल गांधी बोले- कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर आक्रमण है। RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखते हैं कि क्रिश्चियंस पर आक्रमण करने जा रहे हैं। ये एंटी-रिलीजन बिल है। ये देश के सभी लोगों को मालूम होना चाहिए। बांग्लादेश भारत के खिलाफ बयान दे रहा है। भारत के प्रधानमंत्री वहां के नेता से मिले। उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कहां गई 56 इंच की छाती।
जिला अध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएं, शक्ति बनाएं- राहुल
राहुल ने कहा- हमारी संगठन में काफी बैठकें हुई हैं। हम चाहते हैं कि जिला अध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएं, शक्ति बनाएं। आपके लिए चाहे दलित, आदिवासी, पिछड़े, महिला चाहे कोई भी हो, आप सभी की रिस्पेक्ट करते हैं। उनके मन में सबके लिए नफरत भरी हुई है। लड़ाई इसी बात की है। हमारे लिए सभी लोग इंसान हैं। हम सभी से मोहब्बत करते हैं।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीजेपी पर हमला
राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर आक्रमण है। RSS ने रामलीला मैदान में संविधान को जलाया था हम अंग्रेज और RSS की विचारधारा के खिलाफ लड़े थे। इनकी विचारधारा, फ्रीडम स्ट्रगल की विचारधारा नहीं है। जिस दिन संविधान लिखा गया था, उस दिन RSS ने रामलीला मैदान में संविधान को जलाया था।
बीजेपी-RSS को कांग्रेस ही हराएगी
राहुल ने कहा कि संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है। अडाणी-अंबानी को देश का पूरा धन दिया जा रहा है। संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश का पूरा धन दो-तीन लोगों के हाथ में होना चाहिए।
बदलाव आने वाला है,बिहार चुनाव में दिखेगी झांकी
राहुल ने कहा कि बदलावा आने वाला है, जिसकी शुरूआत बिहार से होगी। महाराष्ट्र के लोगों से पूछिए, वहां बीजेपी ने चुनाव कैसे जीता। लोगों का मूड बदसलाव की ओर दिख रहा है। भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कई जगहों पर सफलता मिली
‘ट्रंप ने लगाए नए टैरिफ, मोदी की नहीं नई निकाली आवाज
राहुल गांधी ने कहा कि पहले पीएम मोदी अमेरिका जाते थे। राष्ट्रपति से गले लगते थे। ट्रम्प ने नए टैरिफ लगा दिए। मोदी जी की चूं तक नहीं निकली। जनता का ध्यान वहां न जाए, पार्लियामेंट में ड्रामा चलाया।
गरीबों का हक छीना जा रहा
राहुल बोले- बीएचईएल, एचएएल, बीएसएनएल पहले दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा लोगों को नौकरी देते थे, अब अडाणी-अंबानी जी को देख लीजिए, यहां आपको एक भी दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़-बिहार-झारखंड में माइन चाहिए, कहीं का एयरपोर्ट चाहिए, ले लो। सारी अपॉरच्युनिटीज 90% दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा से छीनी जा रही है।
अग्निवीर बनाकर शहीद का दर्जा और पेंशन का हक छीना
राहुल बोले- अग्निवीर बनाकर शहीद का दर्जा और पेंशन का हक छीना गया
राहुल ने कहा कि आज हमारी सरकार युवाओं को कहती है कि आप युद्ध में शहीद होंगे, आप अग्निवीर हो तो हम आपको न शहीद का दर्जा देंगे और न ही पेंशन। आपके साथ जो लड़ रहा है, उसे मिलेगा, आपको नहीं। दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा को नुकसान हो रहा है।
जाति जनगणना का कानून पास करेंगे
अधिवेशन में राहुल गांधी बोले- लोकसभा में, राज्यसभा में हम कानून पास करेंगे। जाति जनगणना यहीं से निकालेंगे। मैं जानता हूं कि जो तेलंगाना की हालत है, वह हर प्रदेश की है। तेलंगाना में 90% आबादी, ओबीसी, दलित, माइनॉरिटी है। तेलंगाना में मालिकों की लिस्ट, सीईओ की लिस्ट, सीनियर मैनेजमेंट की लिस्ट में इस 90% में से नहीं मिलेगा।
खड़गे ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने ऐसी तकनीक बनाई है, जिससे उन्हें फायदा हो और विपक्ष को नुकसान। उनका सुझाव है कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए, ईवीएम से नहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव भी धोखे से जीता। महाराष्ट्र में 150 सीटों पर लड़कर 138 पर जीत हासिल की गई, जो 90 प्रतिशत जीत है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा। खड़गे ने आगे कहा- सब कुछ पता लगा लिया जाएगा, क्योंकि चोर चोरी करता है और आज नहीं तो कल पकड़ा जाएगा।
‘उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही सरकार’
पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक-एक करके सार्वजनिक क्षेत्र को बेचकर अपने दोस्तों को दे रहे हैं और देश को बेचकर चले जाएंगे। जवाहरलाल नेहरू ने जो बनाया, उसे मोदी खत्म करना चाहते हैं, जबकि सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही है। वे सिर्फ कांग्रेस को गालियां देते हैं, इसके अलावा कोई बात नहीं करते।
रिवरफ्रंट पर VVIP डोम बनाया गया
दरअसल, आज के कार्यक्रम के लिए रिवरफ्रंट पर VVIP डोम बनाया गया है। इस अधिवेशन की थीम है, ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, और संघर्ष।’ पार्टी के मुताबिक यह अधिवेशन गुजरात में संगठन को मजबूत करने और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन हो रहा है। यह दो दिन (8 और 9 अप्रैल) का है। मंगलवार को पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक चार घंटे चली। आज दूसरे दिन साबरमती रिवरफ्रंट पर मुख्य अधिवेशन हो रहा है, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल मौजूद हैं, लेकिन प्रियंका गांधी नहीं पहुंची।
राहुल का PM मोदी पर अटैक
अधिवेशन में राहुल गांधी बोले- कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर आक्रमण है। RSS के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में लिखते हैं कि क्रिश्चियंस पर आक्रमण करने जा रहे हैं। ये एंटी-रिलीजन बिल है। ये देश के सभी लोगों को मालूम होना चाहिए। बांग्लादेश भारत के खिलाफ बयान दे रहा है। भारत के प्रधानमंत्री वहां के नेता से मिले। उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला। कहां गई 56 इंच की छाती।
जिला अध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएं, शक्ति बनाएं- राहुल
राहुल ने कहा- हमारी संगठन में काफी बैठकें हुई हैं। हम चाहते हैं कि जिला अध्यक्षों को संगठन की नींव बनाएं, शक्ति बनाएं। आपके लिए चाहे दलित, आदिवासी, पिछड़े, महिला चाहे कोई भी हो, आप सभी की रिस्पेक्ट करते हैं। उनके मन में सबके लिए नफरत भरी हुई है। लड़ाई इसी बात की है। हमारे लिए सभी लोग इंसान हैं। हम सभी से मोहब्बत करते हैं।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर बीजेपी पर हमला
राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास किया। यह फ्रीडम ऑफ रिलीजन, संविधान पर आक्रमण है। RSS ने रामलीला मैदान में संविधान को जलाया था हम अंग्रेज और RSS की विचारधारा के खिलाफ लड़े थे। इनकी विचारधारा, फ्रीडम स्ट्रगल की विचारधारा नहीं है। जिस दिन संविधान लिखा गया था, उस दिन RSS ने रामलीला मैदान में संविधान को जलाया था।
बीजेपी-RSS को कांग्रेस ही हराएगी
राहुल ने कहा कि संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है। अडाणी-अंबानी को देश का पूरा धन दिया जा रहा है। संविधान में कहीं नहीं लिखा कि देश का पूरा धन दो-तीन लोगों के हाथ में होना चाहिए।
बदलाव आने वाला है,बिहार चुनाव में दिखेगी झांकी
राहुल ने कहा कि बदलावा आने वाला है, जिसकी शुरूआत बिहार से होगी। महाराष्ट्र के लोगों से पूछिए, वहां बीजेपी ने चुनाव कैसे जीता। लोगों का मूड बदसलाव की ओर दिख रहा है। भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कई जगहों पर सफलता मिली
‘ट्रंप ने लगाए नए टैरिफ, मोदी की नहीं नई निकाली आवाज
राहुल गांधी ने कहा कि पहले पीएम मोदी अमेरिका जाते थे। राष्ट्रपति से गले लगते थे। ट्रम्प ने नए टैरिफ लगा दिए। मोदी जी की चूं तक नहीं निकली। जनता का ध्यान वहां न जाए, पार्लियामेंट में ड्रामा चलाया।
गरीबों का हक छीना जा रहा
राहुल बोले- बीएचईएल, एचएएल, बीएसएनएल पहले दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा लोगों को नौकरी देते थे, अब अडाणी-अंबानी जी को देख लीजिए, यहां आपको एक भी दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा नहीं मिलेगा। छत्तीसगढ़-बिहार-झारखंड में माइन चाहिए, कहीं का एयरपोर्ट चाहिए, ले लो। सारी अपॉरच्युनिटीज 90% दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा से छीनी जा रही है।
अग्निवीर बनाकर शहीद का दर्जा और पेंशन का हक छीना
राहुल बोले- अग्निवीर बनाकर शहीद का दर्जा और पेंशन का हक छीना गया
राहुल ने कहा कि आज हमारी सरकार युवाओं को कहती है कि आप युद्ध में शहीद होंगे, आप अग्निवीर हो तो हम आपको न शहीद का दर्जा देंगे और न ही पेंशन। आपके साथ जो लड़ रहा है, उसे मिलेगा, आपको नहीं। दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा को नुकसान हो रहा है।
जाति जनगणना का कानून पास करेंगे
अधिवेशन में राहुल गांधी बोले- लोकसभा में, राज्यसभा में हम कानून पास करेंगे। जाति जनगणना यहीं से निकालेंगे। मैं जानता हूं कि जो तेलंगाना की हालत है, वह हर प्रदेश की है। तेलंगाना में 90% आबादी, ओबीसी, दलित, माइनॉरिटी है। तेलंगाना में मालिकों की लिस्ट, सीईओ की लिस्ट, सीनियर मैनेजमेंट की लिस्ट में इस 90% में से नहीं मिलेगा।
खड़गे ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने ऐसी तकनीक बनाई है, जिससे उन्हें फायदा हो और विपक्ष को नुकसान। उनका सुझाव है कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए, ईवीएम से नहीं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव भी धोखे से जीता। महाराष्ट्र में 150 सीटों पर लड़कर 138 पर जीत हासिल की गई, जो 90 प्रतिशत जीत है। ऐसा पहले कभी नहीं देखा। खड़गे ने आगे कहा- सब कुछ पता लगा लिया जाएगा, क्योंकि चोर चोरी करता है और आज नहीं तो कल पकड़ा जाएगा।
‘उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही सरकार’
पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक-एक करके सार्वजनिक क्षेत्र को बेचकर अपने दोस्तों को दे रहे हैं और देश को बेचकर चले जाएंगे। जवाहरलाल नेहरू ने जो बनाया, उसे मोदी खत्म करना चाहते हैं, जबकि सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचा रही है। वे सिर्फ कांग्रेस को गालियां देते हैं, इसके अलावा कोई बात नहीं करते।
रिवरफ्रंट पर VVIP डोम बनाया गया
दरअसल, आज के कार्यक्रम के लिए रिवरफ्रंट पर VVIP डोम बनाया गया है। इस अधिवेशन की थीम है, ‘न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, और संघर्ष।’ पार्टी के मुताबिक यह अधिवेशन गुजरात में संगठन को मजबूत करने और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।