भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में शमी के भाई हसीब की शिकायत पर अमरोहा पुलिस की साइबर सेल ने FIR दर्ज कर ली है।
राजपूत सिंधर की मेल आईडी से मिली धमकी
उन्होंने बताया कि राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से आए ईमेल के जरिए शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसमें धमकी देने वाले ने लिखा, ‘ तुझे हम जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.’
अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शमी को धमकी क्यों दी गई है. हालांकि पुलिस आरोपी का पता लगाकर उस तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. माना जा रहा है कि इसके बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि उन्हें धमकी देने का कारण क्या है.
मोहम्मद शमी को ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद उनके प्रशंसक भी काफी चिंतित हैं.