ग्वालियर : डॉक्टर दिवस के अवसर पर JCI ग्वालियर ओस ने “जीवन रक्षक सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन कैंसर अस्पताल स्थित शीतला सहाय सभागार में किया। यह आयोजन उन चिकित्सकों के सम्मान में समर्पित था, जो मानव सेवा में निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं और समाज को स्वस्थ रखने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।इस गरिमामयी समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री भारत सिंह कुशवाहा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की संयोजिका कविता सोनी के कुशल मार्गदर्शन में समारोह का संचालन और आयोजन अत्यंत भावनात्मक व सुव्यवस्थित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई ओस के अध्यक्ष श्याम नामदेव ने की।इस सम्मान समारोह में करीब 201 डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच से डॉक्टरों के सेवाभाव, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की बार-बार प्रशंसा की गई और उपस्थित अतिथियों एवं आमजन ने डॉक्टरों के योगदान को खुले दिल से सराहा।
कार्यक्रम में शहर के कई पत्रकार, समाजसेवी, डॉक्टर व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने पूरे समय मौजूद रहकर डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।कार्यक्रम लगभग पाँच घंटे तक चला, जिसमें भावनात्मक पल और प्रेरक वक्तव्य लगातार उपस्थितजनों को जोड़कर रखते रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंडल उपाध्यक्ष और प्रो लैब के संचालक आदित्य सोनी ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि डॉक्टर दिवस पर ऐसा आयोजन करना आज के दौर में बहुत जरूरी है ताकि डॉक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए उचित सम्मान और प्रोत्साहन मिल सके।इस अवसर पर कार्यक्रम के सलाहकार आकाश सोनी, निर्णायक मंडल से डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव, डॉ. विवेक कनकने, डॉ. कुलदीप सक्सेना, डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता और केशव वैश्य उपस्थित रहे। ओस के पूर्व अध्यक्ष राघव गुप्ता ने कार्यक्रम की डिज़ाइन तैयार कर आयोजन को आकर्षक स्वरूप दिया।
मंच संचालन (MOC) अमृता शर्मा, धर्मेंद्र ख्याति और अभिषेक त्रिपाठी द्वारा किया गया। समारोह में आभार प्रदर्शन संयोजिका कविता सोनी ने किया।
कार्यक्रम में अध्याय अध्यक्ष श्याम नामदेव, सचिव लवलेश गर्ग, कोषाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, प्रीति नामदेव, मयूर मटोलिया, नवीन जैन, अतुल पाण्डे, विनोद सिकरवार, श्वेता बालेंदु उपाध्याय, शकुंतला तोमर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में JCI ग्वालियर ओस ने घोषणा की कि संस्था आगे भी प्रतिवर्ष “जीवन रक्षक सम्मान समारोह” आयोजित करेगी ताकि समाज में निःस्वार्थ सेवा करने वाले चिकित्सकों को उचित पहचान और प्रेरणा मिलती रहे।यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक रहा बल्कि यह संदेश भी दिया कि “डॉक्टर केवल चिकित्सा नहीं करते, वे जीवन की नई आशा भी संजोते हैं।”