इंदौर । संत समाज, राष्ट्र धर्म और गौ-गंगा की रक्षा के लिए समर्पित अखिल भारतीय संत समिति ने अधिवक्ता तनुज दीक्षित को मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के लिए लीगल एडवाइजर (विधिक सलाहकार) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति समिति के कार्यकारी अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी श्री अनिल आनंदजी महाराज की संतुति एवं महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा, संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री के आदेश पर की गई है।

अखिल भारतीय संत समिति देशभर के समस्त प्रमुख अखाड़ों और संत समाज को एक सूत्र में बांधने वाली एक प्रतिष्ठित संस्था है, जो राष्ट्र निर्माण, सनातन धर्म की रक्षा तथा गौ-गंगा के संरक्षण जैसे उद्देश्यों के लिए सतत कार्यरत है। समिति के इस निर्णय को संत समाज और अधिवक्ता जगत में अत्यंत सराहा जा रहा है। एडवोकेट तनुज दीक्षित के मनोनयन को लेकर संत समाज का विश्वास है कि उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में धर्म और समाज से जुड़े जटिल कानूनी मसलों का समाधान प्रभावी ढंग से होगा।
राष्ट्र, धर्म और गौ-गंगा रक्षा में निभाएंगे अहम भूमिका
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एडवोकेट तनुज दीक्षित ने कहा कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है कि उन्हें अखिल भारतीय संत समिति जैसे विशाल मंच पर धर्म व समाज के हित में अपनी विधिक सेवाएं देने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वे दोनों राज्यों में गौ-हत्या, धर्मांतरण, मंदिरों की सुरक्षा, अखाड़ों की संपत्तियों की रक्षा तथा संतों व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े अन्य विवादों में कानूनी सहायता उपलब्ध कराएंगे।
एडवोकेट तनुज दीक्षित ने यह भी बताया कि वे समिति के उद्देश्यों के अनुरूप राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रसार और जनजागरण में भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उनका लक्ष्य रहेगा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित हो और किसी भी प्रकार से धर्म विरोधी गतिविधियों को कानूनी ढंग से रोका जा सके।

संत समाज में हर्ष की लहर
तनुज दीक्षित की नियुक्ति की घोषणा के बाद संत समाज में हर्ष का वातावरण है। अनेक अखाड़ों के महंतों और संतों ने शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनका अनुभव और विधिक दक्षता निश्चित ही समिति को सशक्त बनाएगी। समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि तनुज दीक्षित का कानूनी क्षेत्र में वर्षों का अनुभव समिति के उद्देश्यों को मजबूत आधार देगा।गौरतलब है कि अखिल भारतीय संत समिति समय-समय पर राष्ट्रहित, धर्मरक्षा और गौ-गंगा संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूकता अभियान, संगोष्ठी एवं आंदोलन चलाती रही है। ऐसे में विधिक सलाहकार के रूप में तनुज दीक्षित की भूमिका भविष्य में और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी।