महू। भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महू में एनसीसी ग्रुप की 9 एम.पी. बटालियन द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत बुधवार को आयोजित विशेष सत्र में एडवोकेट तनुज दीक्षित ने कैडेट्स को साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।

एडवोकेट दीक्षित ने आधुनिक युग में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए न केवल कानूनी दृष्टि से बचाव के उपाय बताए, बल्कि साइबर कानून की विभिन्न धाराओं और न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने दैनिक जीवन में सामने आने वाले आम साइबर अपराधों — जैसे ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग आदि — पर प्रकाश डाला और उनसे सतर्क रहने की सलाह दी।
कैडेट्स को इमर्जेंसी स्थिति में 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने एवं राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी विस्तार से समझाई गई।
कार्यक्रम के अंत में शिविर के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण भारतीय ने मुख्य अतिथि एडवोकेट तनुज दीक्षित का स्वागत किया। उन्होंने इंदौर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव कुमार एवं 9 एम.पी. एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मोहन कुमार तिवारी की ओर से मोमेंटो भेंट कर सम्मान व्यक्त किया।इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) कौशलेन्द्र वर्मा, सूबेदार मेजर बृजेश कुमार सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।