मुदस्सिर मक़बूल की रिपोर्ट
पुलवामा, 26 अगस्त :आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता जम्मू-कश्मीर, मुदस्सिर हसन ने पुलवामा स्पोर्ट्स स्टेडियम में हाल ही में आयोजित TCI Max मैच के दौरान हुई भारी अव्यवस्था और कुप्रबंधन की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि गैर-पेशेवर आयोजकों द्वारा किया गया यह दिन-रात का मैच आम जनता के लिए भारी परेशानी का सबब बना।मैच के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जिससे पूरे पुलवामा में जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस वजह से आम लोगों के साथ-साथ इलाज के लिए जा रहे मरीजों को भी काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। जिस आयोजन से युवाओं को प्रोत्साहित करने और सकारात्मक माहौल बनाने की उम्मीद थी, वही आयोजन जनता के लिए तकलीफ़ का कारण बन गया।एक खोया हुआ
मौकामुदस्सिर हसन ने कहा –“कश्मीर के लोग, विशेषकर युवा, ऐसे मंचों के बेहद ज़रूरतमंद हैं जो उनके भविष्य को संवार सकें। दुर्भाग्यवश, इस तरह के अव्यवस्थित और गैर-प्रभावी आयोजन उनके जीवन में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं लाते। इसके बजाय यदि जॉब फेयर, आईटी एक्सपो, स्टार्ट-अप सम्मिट और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए जाएं, तो युवाओं को वास्तविक लाभ मिलेगा और उनकी क्षमताओं का सही उपयोग होगा।”
बदलाव की ज़रूरतआम
आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर ने प्रशासन से अपील की है कि आयोजनों की प्रकृति और गुणवत्ता पर गंभीरता से नज़र डाली जाए। सार्वजनिक ढांचे और संसाधनों का उपयोग केवल उन्हीं गतिविधियों के लिए होना चाहिए, जो क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दें, न कि ऐसे अव्यवस्थित आयोजनों के लिए जो जनता को मुश्किल में डाल दें।हसन ने आगे कहा –“कश्मीर के युवा सार्थक अवसरों के हकदार हैं, अव्यवस्था के नहीं। अब समय आ गया है कि ध्यान उन आयोजनों पर केंद्रित किया जाए, जो युवाओं को सशक्त, शिक्षित और विकास की वास्तविक राह प्रदान करें।”