भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड के शिक्षा विभाग से अजब गजब मामला निकलकर सामने आया हैँ। शिक्षक के द्वारा स्कूल में बार बार गुटखा खाने से परेशान होकर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और वो शिक्षक के पर कार्रवाई को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में आमरण अनशन पर बैठ गए।दरअसल पूरा मामला भिंड ज़िलें के आलमपुर ब्लॉक के सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल का हैँ, जहाँ प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ सुरेश माहौर स्कूल में बार बार गुटखा खाने और स्कूल में नियमित न आने वाले शिक्षको से परेशान होकर खंड शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में आमरण अनशन पर बैठ गए।
प्रभारी प्राचार्य के अनशन की जानकारी लगते ही विभाग में ह्ड़कंप मच गया।विभागीय अधिकारी आनन-फानन में ऑफिस पहुंचे और प्राचार्य को समझाने में जुट गए.खंड शिक्षा अधिकारी के कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने अनशन समाप्त किया.वही प्रभारी प्राचार्य का कहना हैँ कि शिक्षक संजय चौधरी सहित अन्य स्कूल नियमित नहीं आते हैँ, आते भी तो अटेंडेंस लगाकर चले जाते हैँ और स्कूल में गुटखा खाते हैँ.इसके आलावा शिक्षक स्कूल में गुटखा खाते हैँ। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिख चुका हू पर कार्रवाई नहीं हुई। वही पूरे मामले पर लहार sdm विजय यादव का कहना हैँ कि जांच के बाद कार्रवाई दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।