खरगोन जिले के भगवानपुरा थाना क्षेत्र के
पीपलझोपा के पास हल्दिया घाटी मोड़ पर अचानक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही एक बाईक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में माॅ सहित दो मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई। वही पिता और एक मासूम बेटी गंभीर घायल हो गई। देर शाम हुए दर्दनाक सडक हादसे से आदिवासी अंचल में शोक छा गया। डंपर ने बाईक को मारी टक्कर में हुए हादसे मौके पर ही पत्नी छीनी बाई और 5 वर्षीय बेटा अर्जुन, 3 वर्षीय बेटी आरती की मौत हो गई। बाइक सवार पति दिनेश दितला और ढेड़ साल की बच्ची सविना गंभीर घायल हो गये। दोनो का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलते ही भगवानपुरा विधायक केदार डाबर और प्रशासन और पुलिस के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गये।
खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर भगवानपुरा के पीपलझोपा क्षेत्र के हल्दिया घाटी पर हादसे एक ही परिवार के दो बच्चों और उसकी मां की मौत हो गई तो पिता और डेढ़ वर्षीय बालिका गंभीर होने पर आदिवासीयो में आक्रोश है। मौके पर आदिवासीयो ने घटना के विरोध और खराब सडक को लेकर धरना दे दिया है। भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस के अनुसार दिनेश पुत्र दीरला 40 वर्षीय अपनी पत्नी छीनी बाई 31 वर्षीय, अर्जुन पांच वर्षीय, आरती तीन वर्षीय व डेढ़ वर्षीय सविना के साथ बाइक से पीपलझोपा की ओर जा रहा था। इसमें अर्जुन और आरती सहित छीनी बाई की मौत हो गई है।दिनेश व डेढ़ वर्षीय सविना को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रैफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को गुस्साए लोगों ने भगा दिया। इसके बाद एसपी धर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे। उधर, हादसे के बाद लोगों ने धरना दे दिया। यहां रोड सुधार की मांग की है। साथ ही परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की है। अस्पताल स्टाप और पुलिस ने मासूम का कराया इलाज। विधायक केदार डाबर पहुंचे जिला अस्पताल,दुखद घटना बताते हुए खेद जताया। और शासन प्रशासन से आर्थिक मदद और बेहतर उपचार की मांग की है।
