मशहूर अभिनेता सयाजी शिंदे ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन थाम लिया है. एनसीपी नेता अजीत पवार ने शिंदे का गर्मजोशी से स्वागत किया.
दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे आधिकारिक तौर पर अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल हो गए. सयाजी शिंदे ने कई फिल्मों और नाटकों में काम किया है. साथ ही उन्होंने न सिर्फ मराठी बल्कि हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है.
सयाजी शिंदे ने पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए लाखों पेड़ लगाने और उनका पालन-पोषण करने का बीड़ा उठाया है. उनके द्वारा रचित सह्याद्रि देवराय की काफी सराहना हुई. सयाजी शिंदे की एनसीपी पार्टी में एंट्री से भी पार्टी को फायदा होने की संभावना है. जब सयाजी शिंदे ने पार्टी में प्रवेश किया तो सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने उनका स्वागत किया.
सुनील तटकरे ने कहा कि सयाजी शिंदे की पार्टी में एंट्री एनसीपी पर ही फोकस के साथ शुरू हुई. वो एक कठिन परिस्थिति से बाहर आ गए हैं. उन्होंने सिनेमा जगत में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. मराठी लोगों गर्व होना चाहिए. उन्होंने खुद को सीमित नहीं किया है बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा काम किया है.
डिप्टी सीएम और NCP के अध्यक्ष अजित पवार ने मीडिया की मौजूदगी में सयाजी शिंदे को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक के बाद सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. क्या अजित पवार नाराज हैं, जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने इसका दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये सवाल उनसे पूछा जाए जिसने बताया है कि वो नाराज हैं.
अजित पवार ने कहा, “सब ठीक है. महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में विवाद की अटकलें बेबुनियाद हैं.” दरअसल, विपक्ष ने दावा किया कि पवार बीच मीटिंग से ही निकल गए थे. शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “मेरी जानकारी में 10-15 मिनट में दादा वहां से निकल गए. ऐसा किसी मंत्रिमंडल बैठक में नहीं होता कि उपमुख्यमंत्री बैठक से निकल जाएं.” बता दें कि महाराष्ट्र में अजित पवार, बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में इन तीनों दलों को विपक्षी गठंबधन महाविकास अघाड़ी ने झटका देते हुए ज्यादा सीटों पर बाजी मारी. इसका एक बड़ा कारण एनडीए के घटक दलों में देरी से सीटों का बंटवारा फाइनल होना बताया गया.