छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से जिला नारायणपुर दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके के थुलथूली और नेदूर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है, इनके पास से बड़े हथियार भी बरामद किए गए हैं, सुरक्षाबल के जवानों के द्वारा इस इलाके में सर्च अभियान जारी है, सुरक्षाबलों को और भी उम्मीद है कि कई नक्सली के शव मिल सकते हैं, इस मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है जिसका इलाज रायपुर में चल रहा है। इस विषय पर बस्तर आईजी सुन्दर राज पी ने विस्तृत जानकारी दी है।
बस्तर IG पी सुंदरराज ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर कहा, “हमें माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी जिसके बाद दंतेवाड़ा DRG, नारायणपुर STF बल को अभियान के लिए रवाना किया गया था। कल मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद अब तक कुल 31 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। इनसे SLR, AK 47 जैसे कई ग्रेडेड हथियार भी मिले। तलाशी अब भी जारी है… आने वाले 1-2 साल में हम क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं… मुठभेड़ में हमारे एक जवान को चोट आई है, वे खतरे से बाहर हैं, उनकी हालत स्थिर है।