Alirajpur suicide case: अलीराजपुर में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। सनसनीखेज घटना आलीराजपुर के गुनेरी पंचायत के राउड़ी गांव की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस परिजनों के बयान ले रही है
जानकारी के मुताबिक, राकेश पिता जागर सिंह, ललिता पति राकेश, उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। राकेश के काका सुबह घर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस परिजन के बयान ले रही हैं। और पढ़ें…Bilaspur Bus Accident: बिलासपुर में बस पलटने से 30 यात्री घायल एक बच्ची की मौत, सीएम साय ने जताया शोक
सुसाइड नोट नहीं मिला
राकेश के काका की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साथ पांच लोगों ने आत्महत्या क्यों की? आखिर परिवार किस बात से परेशान था? यह हत्या है? या आत्महत्या? तमाम सवालों के जवाब तलाशने पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच सामने आएगा। पुलिस को शवों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।