Amethi-Raebareli Congress Candidate: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार घोषित कर दी है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा तो रायबरेली से राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को अपना पर्चा भरेंगे. बड़े धूमधाम से दोनों सीटों पर कांग्रेस रोड़ शो करके नामांकन करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी नामांकन प्रक्रिया में शामिल होंगे.
पहली बार अमेठी में गैर गांधी परिवार का उम्मीदवार
केएल शर्मा सोनिया गांधी के करीबी माने जाते हैं. कई सालों से वो रायबरेली सीट पर सांसद प्रतिनिधि के तौर पर काम करते आ रहे हैं. रायबरेली और अमेठी गांधी और नेहरू परिवार की परंपरागत सीट हैं. इन दोनों सीट पर 20 मई को पांचवे चरण में वोटिंग होगी. पहली बार कांग्रेस ने अमेठी सांसदी क्षेत्र से गैर गांधी परिवार का उम्मीदवार उतारा है. और पढ़े…Priyanka Gandhi in Morena: मुरैना में भावुक हुई प्रियंका गांधी, पिता को याद कर कही ये बड़ी बात
रायबरेली में राहुल बनाम दिनेश प्रताप सिंह
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी साल 1999 तक अमेठी सीट से चुनाव लड़ती थी. 2004 में उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ा और फिर लगातार 5 बार सांसद चुनी गई. 2019 में भी कांग्रेस को जो यूपी में एक मात्र सीट मिली थी वो रायबरेली ही थी जहां से सोनिया गांधी ने चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को हराया था. इस बार के चुनाव में दिनेश प्रताप सिंह का मुकाबला राहुल गांधी से होगा. Read More…Akhilesh Yadav: SP प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस वालों को दी चेतावनी, कहा- अगर बीजेपी दोबारा सरकार में आई…
अमेठी में फिर स्मृति ईरानी
राहुल गांधी ने अमेठी से साल 2004 और 2009 में अमेठी से आसान जीत दर्ज की. 2014 में राहुल गांधी को भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर मिली थी. हालांकि वो चुनाव जीत दर्ज की. और 2019 में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से हार मिली. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.