देवास के ‘वॉटरमैन’ कहे जाने वाले कलेक्टर ऋषभ गुप्ता आदेशानुसार देवास जिले की ग्राम पंचायतो में जल संचय का कार्य चल रहा है “अमृत संचय अभियान” के तीन महीने में 225 करोड़ लीटर वर्षा जल का संचय किया गया है। इस महत्वपूर्ण प्रयास की अगुवाई कर रहे कलेक्टर ऋषभ गुप्ता इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कुम्हारिया बनवीर में भी सहायक सचिव हरेंद्र सिंह सेंधव के साथ ग्रामीणों ने मिलकर गांव के पास में बहने वाले छोटे-छोटे नालों में बोरी बांध का निर्माण किया जा रहा है। जो की बहुत ही सराहनीय है ग्रामीणों द्वारा बताया गया हमें ग्राम पंचायत के सहायक सचिव द्वारा कलेक्टर साहब द्वारा चलाई जा रही पहल को बताया गया, जिसमें हम लोगों ने सभी की मदद से बोरी बांध का निर्माण कर रहे हैं । ताकि भविष्य में पानी की बर्बादी ना हो एवं आने वाले समय में पानी की किल्लत से बचा जा सके। इसमें गांव के अर्जुन बैरागी,जय सिंह पटेल, अमरदास बैरागी, सहायक सचिव हरेंद्र सिंह सेंधव एवं उप यंत्री देवी सिंह कुंभकार सहित अन्य ग्रामीण जन का सहयोग रहा।

आने वाली योजना
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले में जल संचय के प्रयासों को व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए एक साल की कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत जिले के हर घर में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में स्थित 40 से 50 बड़े और मीडियम उद्योगों, और लगभग 250 छोटे उद्योगों में जल संचय संरचनाओं का निर्माण भी किया जाएगा।

स्कूलों में जल संचय के प्रति जागरूकता
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले के स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए एक विशेष मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। अगले 6 महीनों में 6 मॉड्यूल के माध्यम से बच्चों को जल संचय की शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा, स्कूलों में पैरेंट-टीचर मीटिंग्स का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सेंट्रल इंडिया स्कूल से की जा रही है।