Amul Milk Price Hike: चुनावी माहौल के बीच देश में महंगाई ने एक बार फिर आम आदमी की कमर तोड़ दी. लोकसभा चुनाव नतीजे आने के एक दिन पहले सोमवार से जहां एक तरह टोल टैक्स में बढ़ोतरी हुई है. वहीं अमूल दूध की कीमत भी बढ़ी है. देश भर में सोमवार से अमूल दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है. कंपनी के मुताबिक उत्पादन लागत में वृद्धि के चलते कीमत बढ़ाई गई हैं.
ये रही नई कीमत
ताजा बढ़ोतरी के साथ 500 मिलीलीटर अमूल भैंस दूध, 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड दूध और 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति दूध जैसे दूध की संशोधित कीमतें क्रमश:36 रुपये, 33 रुपये और 30 रुपये हैं. जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा, दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से एमआरपी में 3-4 फीसदी की वृद्धि होती है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है। यह ध्यान देने योग्य है कि फरवरी 2023 से अमूल ने प्रमुख बाजारों में ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है. दूध के संचालन और उत्पादन की समग्र लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में वृद्धि की जा रही है.
साल 2023 में भी बढ़ी थी कीमत
अमूल ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) करती है. जीसीएमएमएफ के प्रबंधन निदेशक जयन मेहता ने कहा कि अमूल ब्रांड के तहत सभी प्रकार के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पिछली बार जीसीएणएमएफ ने दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई थी. लेकिन वो सिर्फ गुजरात राज्य के लिए था. मेहता ने कहा कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए यह वृद्धि जरूरी है.