द एमपी वायर टीम। अंकिता लोखंडे, इस एक्ट्रेस का नाम आपने कई मर्तबा सुना होगा और अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपने कई बार अंकिता लोखंडे की एक्टींग भी देखी होगी। सुशांत राजपूत की मौत के बाद चर्चा में आई अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में है। क्या अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं, क्या बिग बॉस के घर में पहली बार कोई प्रेग्नेंट होने वाला है, क्या इस शो के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा… अरे ये सवाल हम नहीं बल्कि फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए पूछ रहे हैं और इन सवालों को पूछने की वजह भी अंकिता लोखंडे ने फैंस को खुद दी है। दरअसल अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा तब से शुरू है जब ‘बिग बॉस 17’ के अंदर के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
वायरल वीडियोज में क्या कह रहीं हैं अकिंता लोखंडे?
‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस अंकिता कहती दिख रही हैं, ‘मुझे इतना खट्टा खाने का मन हो रहा है, झूठ नहीं बोल रही हूं। वैसे भी मुझे लग रहा है कि कुछ हो गया है प्रॉब्लम।’ रिंकु धवन कहती हैं- अच्छी प्रॉब्लम हुई है। अंकिता कहती हैं- सोचकर भी मुझे बड़ा डर लग रहा है। रिंकु कहती हैं- मैं तुम्हारा तब तक ध्यान रखूंगी जब तक कि तुम इसे गलत न प्रूव कर दो और चाहूंगी कि गलत प्रूव न करो, मैं काफी खुश हूं तुम्हारे लिए। बिग बॉस हाउस में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक प्यार और तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली है। वहीं अब इस जोड़ी के पेरेंट्स बनने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है। हालांकि, ये खबर अभी तक सच साबित नहीं हुई है। ।आपको बता दें, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी। हालांकि बिगबॉस के घर में दोनों के बीच आएदिन लड़ाईयां देखने को मिलती है।